जयपुर मुंबई ट्रेन में आरपीएफ जवान ने साथी दरोगा समेत तीन को गोली से उड़ाया
BREAKING राष्ट्रीय

जयपुर मुंबई ट्रेन में आरपीएफ जवान ने साथी दरोगा समेत तीन को गोली से उड़ाया

129 Views

जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में आज सुबह आरपीएफ के जवान ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसने तीन यात्रियों को भी मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह ट्रेन से कूद गया। हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

( आरोपी जवान चेतन 👇)

जिस वक्त यह घटना हुआ ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी। फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। जवान का नाम चेतन बताया गया है। आरपीएफ के अनुसार घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने इस वारदात को अंंजाम क्यों दिया अभी इसकी जांच की जा रही है।

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चेतन दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। गिरफ्तारी के बाद जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *