जम्मू के उदयवाला में जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत के लोहिया की गला रेतकर की गई हत्या
BREAKING खास खबर

जम्मू के उदयवाला में जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत के लोहिया की गला रेतकर की गई हत्या

Spread the love
138 Views

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जम्मू-कश्मीर जेल विभाग के डीजीपी हेमंत कुमार लोहिया सोमवार, 3 अक्टूबर को जम्मू में अपने आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन PAFF ने हत्या की जिम्मेदारी ली। Hemant Kumar Lohia की हत्या उनके घरेलू नौकर यासिर ने की। ताजा खबर यह है कि यासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मानसिक रूप से बीमारी होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, पहले Hemant Kumar Lohia का गला रेता गया, इसके बाद शव को जलाने की कोशिश की गई। यह सब तब हुआ जब Hemant Kumar Lohia का परिवार बाहर गया था और घर पर वो अकेले थे। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह के मुताबिक, यासिर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का रहने वाला है। पुलिस ने यासिर की फोटो जारी कर दी है।

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया का हत्यारोपी यासिर

पुलिस ने नौकर को मुख्य आरोपी मानते हुए केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, नौकर ने पैर पर मालिश का बहाना लेकर Hemant Kumar Lohia पर हमला किया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *