सीलन, दरकती दीवारे और टपकते पानी वाली चौकी का कारागार मंत्री ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार पर जोरी टालरेंस नीति को अधीनस्थ ही आइना दिखाने में लगे हैं। इसकी एक और बानगी रविवार को फिरोजबाद में दिखने में आयी। योगी सरकार के कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला जेल में बनी जिस चौकी का उद्घाटन किया उसकी क्ववालिटी चीख चीख कर बता रही थी कि इसके निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया है। चौकी में चारों तरफ सीलन थी और छत से पानी बराबर टपक रहा था। मीडिया के सवालों से घिरने पर मंत्री ने इसकी जांच का आश्वासन दिया है।
दरअसल, फिरोजाबाद की जिला जेल में बनी चौकी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को किया था। जैसे ही वह फीता काटकर जेल चौकी के अंदर घुसे तो दंग रह गए। नई-नवेली चौकी की दीवारों में दरारें पड़ी हुई थीं और छत से बारिश का पानी टपक रहा था। यही नहीं, वॉश बेसिन भी पुराने और खराब गुणवत्ता का लगा था।
जेल चौकी के निर्माण में खराब गुणवत्ता पर मीडिया ने जब सवाल दागे, तो कारागार मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति ने आश्वासन दिया कि 2 साल पहले बनी इस चौकी के निर्माण के लिए पत्रावली मंगाकर जांच करेंगे कि ठेकेदार ने क्या-क्या कमियां छोड़ी हैं ?
गौरतलब है कि रविवार को यदि बारिश न हुई होती तो जिला चौकी में निर्माण में हुई खामियों का पता ही नहीं चलता। हल्की बरसात में दीवारों पर सीलन, छत से पानी का टपकना और फर्श भी जगह जगह चटकना बताता कि इस निर्माण में खुल कर भ्रष्टाचार किया गया है। अब देखना है कि इस घटिया निर्माण की जांच में क्या निकलता है?
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/