मेरठ पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तवश्वेरनंद
- मेरठ की डिफेंस कॉलोनी पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य
- शंकराचार्य ने सामाजिक और धार्मिक बातों पर चर्चा की
- गलत टिप्पणी पर हिंदुओ से जवाब देने की अपील
- जगद्गुरु सभी को प्रसाद वितरण कर रवाना हुए
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तवश्वेरनंद सरस्वती महाराज आज मेरठ की A 161 डिफेंस कॉलोनी में पधारे। इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म पर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि हिंदू अपने स्वभाव से सहिष्णु हैं।अगर हिंदुओ पर गलत तरीके से टिप्पणी की जाती है। हिन्दुओं को बुरा तो लगता है लेकिन वो सह लेते हैं। और हिंदुओं की इसी सहनशीलता के कारण टिप्पणी करने वालों को और ज्यादा टिप्पणी करने का मौका मिल जाता है। क्योंकि उन्हें लगता है उन्हे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। वहीं अगर हिंदू धर्म के लोग किसी दूसरे धर्म पर गलत टिप्पणी कर दे तो वो लड़ने के लिए खड़े हो जाते है। इसलिए जगद्गुरु शंकराचार्य ने हिंदुओ से अपील की है कि सहनशीलता की सीमा पार होने पर वो भी जवाब दें।