सरधना के खिर्वा जलालपुर गांव में लोगों का आना जाना हुआ दुश्वार
सरधना के खिर्वा जलालपुर गांव के हालात देख कर शायद आप भी दंग रह जाएंगे। आलम ये है की लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है। नालियां चौक हो रही हैं और सारा पानी बाहर सड़क पर जमा हो रहा है। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते डेयरी संचालक समर्सीबल से गोबर बहा रहै है। जिसकी वजह से बस्ती के लोगों का गली मोहल्ले से निकला दुश्वार हो रहा है। साफ सफाई को लेकर ग्रामीण कई बार संबंधित अधिकारियों के पास जा चुके है। बावजूद इसके हालात में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।
पास की मज्जिद में नमाज़ अदा करने वाले नमाजियों के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। कोई भी अधिकारी इन गांव वासियों की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है।
डेयरियों से निकलने वाला गंदा पानी बस्ती के खडंजे पर फैल गया है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित विभाग तक शिकायत कर चुके है। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
(विस्तार से देखिये 👇)