IPL 2024 :बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह
स्पोर्ट्स

IPL 2024 :बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह

198 Views

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस हारते-हारते बची. मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवरों में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर पंजाब किंग्स के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस गेंदबाज ने रिली रूसो के अलावा सैम करन और शशांक सिंह को पवैलियन का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस 9 रनों से जीतने में कामयाब रही. इस तरह मुंबई इंडियंस के 7 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, अब मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है । आंकड़ें बताते हैं कि इस सीजन जसप्रीत बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 4 ओवर में 36 रन खर्च किए. जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 26 रन दिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन खर्च किए. वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट कर मैच का पासा पलट दिया. अब तक इस सीजन जसप्रीत बुमराह 7 मैचों में 12.85 की एवरेज से 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस वक्त जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *