टोल देने की बजाय दरोगा ने लाइसेंसी पिस्टल दिखा दी, निलंबित
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

टोल देने की बजाय दरोगा ने लाइसेंसी पिस्टल दिखा दी, निलंबित

Spread the love
180 Views
  • बहसूमा में तैनात दरोगा शुभम गुप्ता की गुंडई
  • टोल देने की बजाय दिखा दी लाइसेंसी पिस्टल
  • मवाना खुर्द में मेरठ पौड़ी हाईवे की यह घटना
  • वीडियो की चेतावनी पर दरोगा ने दी भुगत लेने की धमकी
  • एसएसपी ने शुभम गुप्ता को किया निलंबित
  • एसपी सिटी को दी गई प्रकरण की जांच

बहसूमा में तैनात एक दरोगा ने टोल देने की बजाय सरकारी पिस्टल दिखाना ज्यादा जरूरी समझा। वर्दीधारी इस दरोगा की गुंडई देख टोल कर्मी के सामने बैरियर हटाने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था। जब इसका वीडियो वायरल करने की बात कही गई तो दरोगा ने एक बार फिर गुंडई दिखाते हुए भुगत लेने व खाकी से पंगा लेने का अंजाम भुगत  लेने की धमकी दे डाली। इस आशय का वीडियो वायरल होने पर मेरठ के पुलिस कप्तान डा.विपिन टाडा ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठा दी है। दरोगा शुभम गुप्ता बहसूमा थाने पर तैनात है, इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंप दी गई है। यह वाक्या मेरठ-बिजनौर स्थित एनएच-34 मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मवाना खुर्द में हुआ है।

विस्तार से देखिये 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *