Blind T20 World Cup 2022: भारत ने जीता नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश को इतने रनो से हराया
BREAKING स्पोर्ट्स

Blind T20 World Cup 2022: भारत ने जीता नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश को इतने रनो से हराया

100 Views
  • नेत्रहीन T20 का खिताब भारत ने किया अपने नाम
  • तीसरी बार भारत ने जीता नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप
  • बंगलादेश को 120 रनो से हराकर जीता वर्ल्ड कप

नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप का आज फाइनल मुकाबला था।जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट फैंस के लिए यह खुशी का मौका है आज भारत ने तीसरी बार यह टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

टीम इंडिया ने नेत्रहीन t 20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। बता दें यह फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। जिसमे भारत ने 277 का स्कोर बनाया था। महज 2 विकेट खोकर टीम इंडिया ने यह स्कोर बनाया। मुकाबले में खेल रही बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर महज़ 157 ही रन बना पाई। बंगलादेश के इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम कर लिया।

बताते चलें कि यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता है।भारत की ओर से मैच में सिर्फ दो शतक आए। जिसमें सुनील रमेश ने 63 बॉल में 136 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान अजय रेड्डी ने 50 बॉल में 100 रन बनाकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई। इस बार भारत इस वर्ल्ड कप का होस्ट था, जबकि अब अगला वर्ल्ड कप 2024 में खेला जाएगा जो कि पाकिस्तान में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर काफी विवाद हुआ था।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *