मैनकाइंड फार्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
दुनिया भर में विख्यात व देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के परिसरों पर आज आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। छापेमारी की यह कार्रवाई टैक्स चोरी के आरोपों के चलते बताई गई है। आयकर विभाग दिल्ली व आसपास स्थित कंपनी परिसरों में तलाशी व दस्तावेजों की जांच कर रहा है। आईपीओ के बाद दो दिन पहले ही मंगलवार को फार्मा कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए थे।
दरअसल, बीते 9 मई, मंगलवार को स्टॉक मार्केट पर मैनकाइंड फार्मा के शेयर आईपीओ के बाद लिस्ट हुए थे। लिस्ट होने के पहले दिन ही फार्मा कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये पर बंद हुए थे। इस वक्त मैनकाइंड फार्मा का एम कैप 57,045.80 करोड़ रुपये है। पहले दिन मंगलवार को वॉल्यूम के लिहाज से, फर्म के 12 लाख शेयर, दिन के दौरान बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ था।