इंचौली: बारातियों के लिए मौत बना ट्रक
- मेरठ में ट्रक ने घोड़ा बुग्गी सवारों को कुचला
- तीन की मौके पर मौत, तीन घायल
- परिजनों में कोहराम, लगाया जाम
- इंचोली इलाके के खरदोनी गांव के पास की घटना
मेरठ में शादी से लौट रहे बारातियों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना में में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल मेरठ के इंचोली इलाके के खरदोनी गांव के पास की घटना है। जहां रात को लौट रही बारात की बग्गी में तीन लोग सवार थे। सामने से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक बग्गी से टकराया और तीनों लोगों सहित घोड़े की भी मौत हो गई। बग्गी सवार लोग बारात की चढ़त करने किला परीक्षितगढ़ गए थे। और जब बाराती वापस वहां से घर लौट रहे थे तो ये दर्दनाक हादसा हुआ। एक्सीडेंट करने वाला ट्रक बग्गी से पहले एक भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में भी टक्कर मार चुका था। आगे बढ़ा तो बग्गी में सवार लोगों के लिए मौत बनकर बरसा। हादसे का इत्तिला मिलते ही मौके पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह और क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा पहुंच गए। और तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मर्तकों के परिजनों से इत्मीनान रखने की अपील करते हुए ट्रक चालक पर कार्रवाई करने की तसल्ली दी। मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के खरदोनी गांव के पास की घटना।
(विस्तार से देखिये👇)
1 Comment
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.