मेरठ के रंग में रंगे सांसद अरुण गोविल, “बाहरी” बताने वालों को “आइना”
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ के रंग में रंगे सांसद अरुण गोविल, “बाहरी” बताने वालों को “आइना”

14,169 Views
  • हिंदुओं को टार्गेट क्यों बना रहे समझ से परे-गोविल,
  • इसका व्यापक विरोध किये जाने की जरूरत है-अरुण,
  • बटेंगे तो कटेंगे को व्यापक दृष्टिकोण की आवश्कता-गोविल,
  • यदि पूरा देश एकजुट होगा तो अलग ही मायने होंगे-सांसद गोविल,
  • संभल में कारतूस मिलना विदेशी ताकतों के हाथ की आशंका,
  • संसद में विपक्ष क्या कहना चाहते हैं, ये कौन सी राजनीति है-गोविल,
  • विपक्ष केवल शोर मचाने संसद में आता है, बहस के लिये नहीं-गोविल,

मुंबई से आये फिल्मी कलाकार अरुण गोविल अब मेरठ के रंग में रंगते नजर आ रहे हैं। तमाम चर्चाओं को विराम देते हुए अरुण गोविल मेरठ में ही अपना घरोंदा बना चुके हैं। वह लोगों से मिलते हैं और समस्याों के समाधान के लिये संबंधित को निर्देश भी देते हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मेरठ कमिश्नरी पर आयोजित विशाल धरने प्रदर्शन में वह मेरठी अंदाज में ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचे। यह वह पल था जब उन्हें ट्रैक्टर चलाते हुए देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गये। बेहद शांत नजर आने वाले सांसद अरुण गोविल हिंदुों पर हो रहे अत्याचारों व विपक्ष द्वारा संसद में मचाये जा रहे शोर पर मुखर होकर बोले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष को संसद में शोर शराबा नहीं बल्कि मुद्दों पर  विचार विमर्श करना चाहिए। बेहतर होगा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर सभी एकजुट होकर एक झंडे के बैनर तले आयें।

मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल आज कमिश्नरी पर जाने से पूर्व फर्स्ट बाइट.टीवी से इस मुद्दे पर खुलकर वार्ता कर रहे थे। बांग्लादेश में हिंदुों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शनिवार को मेरठ कमिश्नरी पर सनातन धर्म सभा के बैनर तले विशाल धरना व आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस विरोध प्रदर्शन में मेरठ अंदाज में की गई ट्रैक्टर पर एंट्री ने यह संकेत दे दिया कि अब अरुण गोविल मेरठ व क्षेत्रीयता के रंग में तेजी से रंगते जा रहे हैं।

विस्तार से देखिये 👇

फर्स्ट बाइट.टीवी से वार्ता करते हुए सांसद अरुण गोविल-फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

यहां मीडिया से मुखातिब सांसद अरुण गोविल ने कहा कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्चायार बंद नहीं होंगे, उनका विरोध जारी रहेगा। अरुण गोविल का साफ कहना है कि संसद मुद्दो पर बहस के लिये ही होती है लेकिन उसका भी एक तरीका है। जिस तरह विपक्ष सदन नहीं चलने दे रहा है,उसका नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जहां तक बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस वक्तव्य की है कि बटेंगे तो कटेंगे तो इसे जिस तरह से लिया जा रहा है, वैसा नहीं हैं। इस वक्तव्य को व्यापक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है। स्पष्ट है कि यदि सभी देशवासी अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हैं तो इससे देश और शक्तिशाली बनेगा।

ट्रैक्टर चलाते हुए कमिश्नरी प्रदर्शन में पहुंचे सांसद अरुण गोविल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
ट्रैक्टर चलाते हुए कमिश्नरी प्रदर्शन में पहुंचे सांसद अरुण गोविल। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

संभल से जुड़े सवाल पर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि संभल में  विदेशी कारतूस की बरामदगी संकेत करने के लिये पर्याप्त है कि इस घटना में विदेशी हाथ भी संभव है। देशविरोधी ताकतें तो जोर आजमाइश कर ही रही हैं। देशवासियों को इसे समझना होगा। क्या एकजुटता केवल भाजपा के झंडे तले ही आयेगी के जवाब में सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ऐसा नहीं हैं, देश एक जुट होना चाहिए,  झंडा कोई भी हो।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *