विवाह मंडपों में ये तीन महिलाएं देती हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम
- 3 महिलाओं का शर्मसार करने वाला मामला
- कार्यक्रमों में शामिल होकर देती थी चोरी की घटनाओं को अंजाम
- मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं तीनों महिलाएं
- कीमती जेवरात समेत महंगे साज़ो सामान की कर चुकी हैं चोरी
तीन महिलाओं की शर्मसार करने वाली हरकत थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से खिर्वा रोड पर ग्रैंड ओपेरा नामक मंडप में शादी का कार्यक्रम चल रहा था कि इसी बीच तीन संदिग्ध महिलाएं इस शादी के कार्यक्रम में घूमती हुई दिखाई दी । परिजनों को इन महिलाओं पर शक हुआ तो उन्होंने थाना पुलिस को इन महिलाओं की सूचना दी जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई और उनसे पूछताछ करने लगी । पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं ने कबूल किया कि वो बीते 1 साल से अलग-अलग मंडलों में हो रहे शादी के कार्यक्रमों में शामिल हो जाया करती थी और वहां मौजूद कीमती जेवरात समेत अन्य महंगे साज़ो सामान पर हाथ साफ कर बड़ी आसानी से फरार हो जाया करती थी । पुलिस पूछताछ में इन तीनों महिलाओं ने कबूला है कि उनके द्वारा अब तक अनगिनत वारदातों को अंजाम दिया गया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन महिलाओं पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और ये तीनों महिलाएं मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं ।
इस घटना के बाद सवाल यह उठता है कि आज के इस दौर में जहां एक महिला अपने घर और समाज को बेहतर बनाने के लिए एक मिसाल बनकर सामने आनी चाहिए उस दौर में महिलाओं के ऐसे कृत्य हैरान कर देने वाले हैं और सवाल उठने लगा है कि आखिर इन महिलाओं की मानसिकता क्या हो गई है कि वो जुर्म की वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रही है ।