लखनऊ में पत्नी पर 12 सेकेंड में किये 17 बार कैंची से प्रहार
BREAKING उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ में पत्नी पर 12 सेकेंड में किये 17 बार कैंची से प्रहार

197 Views

लखनऊ में पत्नी को 12 सेकेंड में 17 बार कैंची से वार कर एक व्यक्ति ने जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान जो भी महिला को बचाने के लिये आगे आये पति ने उसी की तरफ कैंची तान कर धमकी दे डाली। लेकिन बाद में लोगों की भीड़ जुटती देख वह वहां से भाग खड़ा हुआ। पत्नी को इस तरह लहुलूहान करने वाली यह लोमहर्षक वारदात पास ही स्थित एक ब्यूटी पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

वरदात को अंजाम देने वाले पति का नाम ब्रजमोहन निषाद उर्फ दुर्बुल है। जबकि बुरी तरह से लहूलुहान पति का नाम सुमन है। ब्रजमोहन ड्राइवरी करता है और नशे का आदी बताया जा रहा है। उसके बेटे ने ही उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। डालीगंज के बरौलिया निवासी बृजमोहन ने सुबह पत्नी सुमन पर लंबेश्वर पार्क के निकट उस वक्त कैंची से हमला कर दिया जब वह पनीर लेने पैदल ही जा रही थी। बृजमोहन ने सुमन को पीछे से पकड़ लिया और कैंची से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये।

पूर्व में घायल सुमन

12 सैकेंड में उसने सुमन के सीने, हाथ, गर्दन पर 17 प्रहार किये,जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गयी। बेटे राहुल निषाद ने उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह ने बताया कि सुमन के बेटे राहुल निषाद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृजमोहन को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। बेटे राहुल के मुताबिक पिता शराब पीने का आदी है और घर में इसे लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता है। हाल ही में ब्रजमोहन ने सुमन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसकी तहरीर भी पुलिस में दी गई थी लेकिन तब बृजमोहन व सुमन के बीच समझौता हो गया था।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *