दौराला में 10 लाख की कीमत के अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे बरामद
- दिवाली से पहले अवैध पटाखों का जखीरा बरामद
- दिवाली पर चोरी छुपे बिक्री के लिए आए थे पटाखे
- लगभग 10 लाख की कीमत के अवैध पटाखे बरामद
- पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
मेरठ एक बार फिर से दिवाली से पहले अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। जी हां Diwali का फेस्टिवल जब भी आता है, तब-तब पटाखों को जलाने से लेकर उसे बेचने तक पर बहस छिड़ती है. ऐसे में बहुत से लोगों का मानना है कि Covid-19 के बुरे दौर में पटाखें का इस्तेमाल ही बेकार है, जो सीधा इम्यूनिटी पर असर करती है. वहीं कई लोगों को सांस की भी परेशानी होती है. दिलावी आते ही सरकार कड़े नियम लागू कर देती है. इस मौके पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण (Pollution) पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारों ने कड़े नियम लागू कर दिए हैं.
उसके बावजूद भी दिवाली से पहले अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है बता दें दिवाली पर चोरी छुपे बिक्री के लिए आए थे पटाखे लगभग 10 लाख की कीमत के पटाखे घर में बने गोदाम से छापेमारी में बरामद किए गए हैं। थाना दौराला और क्राइम ब्रांच की इस पर संयुक्त कार्रवाई चल रही है जिसमे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसका नाम नरेश कुमार सिंघल बताया जा रहा है।