एमडीए कॉलोनी लोहिया नगर में हो रहे है अवैध कब्जे
135 Views
- अवैध कब्जो के संबंध में शिवसेना मेरठ इकाई ने DM को ज्ञापन सौंपा
- मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जो पर सत्यता को माना
- कब्जा करने वाले अधिकांश अपराधिक प्रवत्ति के लोग
- काशीराम कॉलोनी के बराबर में एमडीए कॉलोनी लोहिया नगर का मामला
काशीराम कॉलोनी के बराबर में एमडीए कॉलोनी लोहिया नगर में कराए गए अवैध कब्जों के संबंध में आज शिवसेना मेरठ इकाई ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। शिवसेना मेरठ इकाई का कहना है कि एमडीए कॉलोनी लोहिया नगर में मेरठ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से खाली पड़े मकानों पर पैसा लेकर अवैध कब्जे करा दिए गए हैं? उनका कहना है कि कब्जा करने वाले अधिकांश अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं? बता दे मेरठ विकास प्राधिकरण ने भी इन अवैध कब्जों पर सत्यता को मान लिया है।