राजपूत शस्त्र उठायेगा तो कोई सिर कलम करने की बात नहीं कहेगा-संगीत सोम
- मेरठ में दशहरा पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में बोले पूर्व विधायक
- राजपूत उत्थान सभा ने आयोजित किया था यह कार्यक्रम
- बड़ी तेजी से बढ़ रही है एक वर्ग की आबादी-संगीत
- लोगों को टारगेट किये जाने का काम रहा है चल
- राजपूत समाज को फिर से शस्त्र उठाना होगा-संगीत
भाजपा के पूर्व विधायक और फायर ब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम ने कहा है कि जिस तरह एक वर्ग विशेष की आबादी बढ़ रही है, आतंकवाद बढ़ रहा है, लोगों को टारगेट किया जा रहा है, अलगाववाद की बात की जा रही है, सिर कलम करने की बात कही जा रही है, इसे नियंत्रित करने के लिये राजपूत समाज को एक बार फिर से शस्त्र उठाना पड़ेगा। राजपूत जब फिर से शस्त्र उठाएगा तो फिर न कोई अलगाव की बात करेगा, न कोई सिर धड़ से कलम करने की बात करेगा और न ही आतंकवाद सिर उठा सकेगा। संगीत सोम विजय दशमी पर राजपूत उत्थान सभा के शस्त्र पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।