मेरी न हुई तो गोली मार दूंगा…कहने वाले सिरफिरे ने मंगेतर का गला काटा
106 Views
-
मेरठ के सदर क्षेत्र में हुई यह वारदात
-
करीब दो साल पहले तय हुआ था रिश्ता
-
नशे की आदत के चलते तोड़ दिया था रिश्ता
-
फोन पर सिरफिरे आशिक ने दी थी धमकी
-
अब फिर कहा-इस बार नहीं बचेगी
गोली मार दूंगा, अगर मेरी न हुई तो…..ये अल्फाज हैं उस सिरफिरे युवक केताब उर्फ किट्टू के.. जिसकी हरकतों के चलते इकरा से उसका रिश्ता तोड़ दिया गया था। नशेड़ी मंगेतर की बात पर क्या यकीन किया जाये यह सोच कर सभी ने उसे बेहद हलके में ले लिया था। लेकिन अपमान का घूंट पीये हुए केताब ने मौका पाकर गले व आसपास उस्तरे से हमला कर इकरा को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। गंभीर रूप से जख्मी युवती समय पर इलाज मिलने के कारण बच जरूर गयी लेकिन सिरफिर ने यह कहते हुए फिर दोहराया है कि एक बार तो तू बच गयी लेकिन इस बार नहीं बचेगी।
यह वारदात हुई है मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के बंगला एरिया निवासी इकरा के साथ। करीब दो साल पहले उसका रेलवे रोड निवासी केताब से रिश्ता हुआ था। नशे की आदत के चलते इकरा के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। इससे केताब परेशान था।
यह वारदात हुई है मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के बंगला एरिया निवासी इकरा के साथ। करीब दो साल पहले उसका रेलवे रोड निवासी केताब से रिश्ता हुआ था। नशे की आदत के चलते इकरा के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया था। इससे केताब परेशान था।
(विस्तार से देखिये 👇)