याकूब कुरैशी ने गंभीर योगेश वर्मा पर गंभीर आरोप, योगेश को आना पड़ा मैदान में
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

याकूब कुरैशी ने गंभीर योगेश वर्मा पर गंभीर आरोप, योगेश को आना पड़ा मैदान में

Spread the love
10,676 Views
  • मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ रोमांचक
  • लंबी खामोशी के बाद याकूब कुरैशी उतरे मैदान में 
  • बसपा के पक्ष में मुस्लिमों से वोट करने की अपील की
  • सपा मुखिया को बताया अतीक व मुख्तार की मौत का जिम्मेदार
  • योगेश ने बताया इसे भाजपा की साजिश,मुस्लमों से गुमराह न होने की अपील 

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट का चुनाव रोमांचक मोड़ पर आ गया है। लंबी खामोशी के बाद एकाएक ही याकूब कुरैशी चुनावी मैदान में कूद गये। बसपा प्रत्याशी के पक्ष में। याकूब कुरैशी ने अतीक अहमद व मुख्यार अंसारी की मौत के लिये सीधे सीधे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया। याकूब ने कहा कि अखिलेश यादव ने विधानसभा में सीएम योगी को उकसाया था जिसके बाद ही योगी “जी” ने माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात कही थी। जहां तक बात योगेश वर्मा की है तो वह बेहद धोखेबाज है। मेयर के चुनाव में उन्होंने सुनीता वर्मा के चुनाव पर पचास लाख रुपये लगाये थे। बाद में योगेश वर्मा उनसे पच्चीस लाख रुपये लिये थे जो आज तक नहीं लौटाये हैं। आज भाजपा को केवल बसपा प्रत्याशी ही हरा सकता है, उन्होंने मुस्लिमों से बसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

याकूब कुरैशी द्वारा एकाएक ही मुस्लिम वोटों को बसपा प्रत्याशी की तरफ ले जाने के इस प्रयास का सीधा असर हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर पड़ा है। पूर्व में मेरठ की महापौर रही सुनीता वर्मा, योगेश की पत्नी है और  वर्तमान में समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा को गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। याकूब द्वारा लगाये गये धोखेबाजी के आरोपों व मुस्लिम वोटों के बसपा प्रत्याशी के पक्ष में जाने की आशंका के चलते योगेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपना पक्ष रखा।

विस्तार से देखिये दोनों ने क्या कहा 👇

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि भाजपा बहुत षडयंत्रकारी हैं, भाजपा परेशान और घबरा गई है, घरों में बैठे लोगों को हमारे खिलाफ मैदान में उतार दिया है लेकिन मेरठ के मुस्लिमों ने कहा है कि उन्हें (योगेश)  घबराने की जरूरत नहीं हैं, मुस्लिम भाई मनघड़ंत बातों में आने वाले नहीं हैं। आरोप लगाने वाले लगाते हैं, बसपा का प्रत्याशी खुद बहनजी के बारे में उल्टी सीधी बात कर रहा है। ( यहां उस वीडियो की बात हो रही है जो बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की वायरल हुई है) । योगेश ने कहा कि भाजपा वाले गठबंधन की ताकत से घबरा गये हैं। ये लोग योगेश वर्मा व सुनीता वर्मा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

योगेश ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से सुनीता वर्मा को चुनाव लड़ाने में लगी है, जो लोग निर्दलीय थे वे अपने फायदे के लिये बसपा में चले गये। योगेश वर्मा मर जायेगा, लेकिन भाजपा से झुकेगा नहीं। कभी समझौता नहीं करूंगा, समझौता करने वाले से सावधान रहना है, मुस्लिम भाइयों इनकी चालबाजी में मत आओ। हमारा मकसद भाजपा को हराना है, उसका सही चेहरा सामने लाना है। भाजपा सारे हथकंडे अपना रही है, भाजपा ने लाठीचार्ज किया, किसानों को मारा, हजारो किसान शहीद हो गये, क्या जनता इन्हें भूल जायेगी। योगेश ने यह भी कहा कि वह अपने खून का कतरा कतरा बहाने के लिये तैयार हैं, गठबंधन को जीताना है,भाजपा को हराना है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम –https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *