
दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, आतिशी सहित कई AAP विधायक निकाले गये
दिल्ली के नए विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन खासा हंगामेदार रहा। आज दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट (CAG Report) पेश होनी है। इसमें ‘6 फ्लैग स्टाफ रोड’ पर मुख्यमंत्री आवास (शीशमहल) के नवीनीकरण में अनियमितताओं का मुद्दा भी उठाया गया है। जाहिर बात है कि इसे लेकर जहां भाजपा आक्रामक है तो आम आदमी पार्टी बचाव में। आप ने कैग रिपोर्ट पेश करने की सामान्य प्रक्रिया बताया है।
दरअसल, भाजपा ने शीशमहल इस बंगले को कहा है जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड वाले बंगले को और बड़ा करने के लिए नियमों का उल्लंघन करके कैंप ऑफिस और स्टाफ ब्लॉक को भी उसमें मिला लिया गया था। विधानसभा के पटल पर आज एक साथ 14 पेंडिंग रिपोर्ट्स रखी जाएंगी।
BJP सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी और भगत सिंह जी के अपमान पर विधानसभा के बाहर LoP @AtishiAAP जी के नेतृत्व में AAP विधायकों का हल्ला बोल🔥 pic.twitter.com/PLHI2gZLHP
— AAP (@AamAadmiParty) February 25, 2025
बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण विधानसभा में चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद AAP के सभी 22 विधायकों को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए गए विधायकों में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हैं।
इससे पूर्व विपक्ष की नेता आतिशी ने विधानसभा में कहा कि भाजपा ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगा दी है। भाजपा को लगता है कि मोदी बाबा साहेब से बड़े हैं और उनकी जगह ले सकते हैं। इसी भाजपा के बड़े नेता गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि अंबेडकर-अंबेडकर बोलते रहते हैं। सिरसा जी के कार्यालय से, कपिल मिश्रा के कार्यालय से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हट गई है। इन्हें इस बात का जवाब देना होगा.’ CAG रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘यह एक रूटीन प्रक्रिया है।
हंगामा बढ़ते देख आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 22 विधायकों को पूरे दिन के लिये सदन से निलंबित करते हुए बाहर कर दिया गया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/