
व्यापारियों ने लगाये थे भ्रष्टाचार के आरोप, आज बाबू गिरफ्तार
- कल लगे थे भ्रष्टाचार के खुले आरोप,
- आज रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार
- सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों ने की थी सभा
- आवास विकास परिषद अभियंताओं पर लगे थे गंभीर आरोप
- पैसा लिये बिना परिषद में कोई काम नहीं होता
- नवीन गुप्ता ने आफताब को बताया था भ्रष्टाचार की जड़
- अधिशासी अभियंता हैं आफताब अहमद दी थी सफाई
सेट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण प्रकरण में बीते दिवस हुई सभा में आवास विकास परिषद के अभियंताओं द्वारा फैलाये जा रहे भ्रष्टाचार पर कमोबेश सभी वक्ताओं ने गंभीर सवाल खड़े किये थे। सभी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन पर तो ध्वस्तीकरण की तलवार लटका दी गई है लेकिन इस रिश्वतखोर व्यवस्था में शामिल परिषद के अभियंताों पर नकेल नहीं कसी जा रही है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने तो यहां तक कह दिया है कि परिषद में भ्रष्टाचार की जड़ ही अधिशासी अभियंता आफताब अहमद हैं।
आवास एवं विकास परिषद का रिश्वतखोर बाबू 15 हजार रुपये रिश्वत लेता एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार। #cmyogi,#dmmeerut, pic.twitter.com/k712dYiW9d
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) May 21, 2025
इसके बाद अधिशासी अभियंता ने फोन कर तमाम जगह अपनी सफाई देने की कोशिश की। उधर, आज एंटी करप्शन टीम ने परिषद के बाबू परमीत को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत के लिये जो बाबू लगातार अपनी सीट की धौंस दिखा रहा था गिरफ्तारी के बाद अपना मुंह छिपाता हुआ नजर आया।
विस्तार से देखिये
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/