कड़कड़ाती ठंड में राज्यमंत्री दिनेश खटीक व पुलिस कप्तान के बीच “गर्म चाय”
उत्तर प्रदेश में सरकार अपनी है लेकिन मंगलवार को राज्यमंत्री दिनेश खटीक को एसएसपी आफिस आना पड़ा। बाहर निकले तो बोले कि एसएसपी साहब की चाय पीने आया था। एसएसपी रोहित सजवाण भी आफिस कक्ष के गेट तक ही आये मंत्री जी के पलट कर न देखने पर पीठ को ही नमस्कार कर तेजी से भीतर चले गये। पुलिस कप्तान दरवाजे तक आये थे लेकिन मंत्री दिनेश खटीक ने भी पीछे देखना गवारा नहीं किया। मंत्री दिनेश खटीक के चेहरे पर जो भाव थे, उन्हें देखकर अंदाजा ही लगाया जा सका कि एसएसपी की चाय काफी गर्म रही होगी। जिस उम्मीद को लेकर मंत्री चाय पीने आये थे, वह तो कम से कम पूरी नहीं हुई। चर्चा गर्म है कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र में गैंगरेप की घटना को लेकर पहले थानेदार फिर एसएसपी से मंत्री जी ने मुलाकात की थी। नतीजा फौरी रूप से भले ही न निकला हो लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिन इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म हो सकते हैं। गैंगरेप की घटना के बारे में मंत्री दिनेश खटीक से पूछा गया तो वह सिर्फ यही दोहराते रहे कि ऐसा कोई “विषय” नहीं है।
राज्यमंत्री दिनेश खटीक और मेरठ जिला पुलिस के कटुता समय समय पर सार्वजनिक होती रही है। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी से भी राज्यमंत्री की अदावत खुलकर सामने आ गयी थी। हाल ही में रिश्तेदार बताये जाने वाले इशांत खटीक की गिरफ्तारी के दौरान भी राज्यमंत्री ने थानेदार व दरोगा पर मोटी कमाई करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया था। दिनेश खटीक ने आरोप लगाया था कि मवाना थानेदार व दरोगा क्षेत्र में अवैध खनन करा रहे हैं, लाखों रुपये इस एवज में महीना कमा रहे हैं।
मंगलवार की दोपहर राज्यमंत्री दिनेश खटीक परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सामूहक दुष्कर्म की पीड़िता व कुछ ग्रामीणों को लेकर पहुंचे थे। पहले राज्यमंत्री की थानेदार से कार्रवाई को लेकर तीखी बहस हुई। थानेदार द्वारा कोई इच्छा मुताबिक जवाब न दिये जाने पर राज्यमंत्री एसएसपी आफिस पहुंच गये। भीतर क्या हुआ यह सार्वजनिक नहीं हुआ लेकिन जब राज्यमंत्री बाहर आये तो घटनाक्रम व चेहरा काफी कुछ बता गया। बाहर निकले राज्यमंत्री दिनेश खटीक को दरवाजे तक ही पीछे पीछे एसएसपी रोहित सजवाण छोड़ने आये लेकिन मंत्री ने पीछे पलट कर भी नहीं देखा। इस पर वह पुलिस कप्तान भी राज्यमंत्री की पीठ को ही नमस्कार करते हुए भीतर चले गये। बाहर आकर बेहद तलखी भरे शब्दों में राज्यमंत्री ने कहा कि यह पेपर एसएसपी को दे दो। यह पेपर पीड़िता व ग्रामीणों का था।
मीडिया ने जब सवाल किये तो बोझिल हंसी में राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि ऐसा कोई विषय नहीं हैं। वह एसएसपी कार्यालय सिर्फ उनकी चाय पीने आये थे। सवाल किया गया था कि दुष्कर्म पीड़िता को लेकर वह क्यों आये थे और पुलिस का इसके बाद क्या रूख रहा।
मेरठ पुलिस कप्तान पीछे आये लेकिन राज्यमंत्री ने पलट कर नमस्कार भी नहीं ली। कप्तान भी पीठ को ही नमस्कार बोलकर भीतर चले गये। @sspmeerut, @dmmeerut, @cmyogi,@pmo, @adgmeerut, @igmeerut pic.twitter.com/NxeVLsE0sC
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) January 17, 2023
पुलिस कप्तान के प्रति दिखी राज्यमंत्री की बेरूखी। ये जरा एसएसपी को दिवा दो-दिनेश खटीक, गैंग रेप पर बोले ऐसा कोई विषय नहीं है, औपचारिक मीटिंग थी।@sspmeerut, @cmyogi, @dmmeerut , @updgp pic.twitter.com/Tb4YKLQ0y5
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) January 17, 2023
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/