सड़क पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं,ठेके भी समय पर बंद हों-डीआईजी मेरठ रेंज
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

सड़क पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं,ठेके भी समय पर बंद हों-डीआईजी मेरठ रेंज

Spread the love
5,091 Views
  • मेरठ के नवनियुक्त डीआईजी कलानिधि नैथानी चार्ज संभाला
  • अधिनस्थ अधिकारियों व स्टाफ से की बैठक
  • चेन झपटने,लूट व छेड़छाड़ बर्दाश्त न की जायेगी-नैथानी
  • शराब के ठेक समय पर बंद हों,  हुड़दंग न हो
  • मेरठ जिला बेहद संवेदनशील है,सूचना तुरंत दें 

मेरठ के नवनियुक्त डीईजी कलानिधि नैथानी ने स्पष्ट कहा कि मेरठ बेहद संवेदनशील जिला है, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सूचना का आदान प्रदान तुरंत होना चाहिये। सड़क पर  होने वाले अफराध पर कठोरतम कार्रवाई की जाये। चेन स्नेचिंग, लूट छेड़छाड़ पर जीरो टालरेंस नीति अपनाने की जरूरत है। अपने अधीनस्थ अधिकारियों से बैठक के बाद डीआईजी मीडिया से भी रू-ब-रू हुए।

इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा सीयूजी फोन न उठाने को भी गंभीरता से लिया जायेगा। शराब के ठेके समय पर बंद हो, हुड़दंग न हो इसके लिये भी व्यापक कदम उठाये जायेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त डीआईजी कलानिधि नैथानी ने यह कहा कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं होगी।

विस्तार से देखिये 👇

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *