गुंडागर्दी व अराजकता बर्दाश्त नहीं, जो जैसी भाषा समझेगा, समझाया जायेगा-योगी
खतौली उपचुनाव को जीतने के लिये सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने वहां सभा की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कवाल का बवाल हो रहा था, महिनों कर्फ्यू था, तब लोकदल के नेता कहां थे । जब हजारों हिंदुओं को जेल में डाल दिया गया था, तब ये लोग कहां थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार गुंडागर्दी व अराजकता पनपने नहीं देगी। जो जिस भाषा को समझेगा, उसे उसकी ही भाषा में समझाया जायेगा। योगी ने स्पष्ट किया कि माफिया व गुंडे यदि जीते तो जनता परेशान हो जायेगी, लिहाजा गुंडों व माफिया को नहीं चुनना है। इस जनसभा के दौरान ही पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी लेकिन एन वक्त पर उनका कार्यक्रम बदल गया।
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/