मंदबुद्धि युवक को मार उसके शव को हिस्ट्रीशीटर ने दिया अपना रूप
मेरठ

मंदबुद्धि युवक को मार उसके शव को हिस्ट्रीशीटर ने दिया अपना रूप

Spread the love
250 Views
  • हापुड़ के ग्राम उल्धन में मिला था अज्ञात शव
  • हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने उसे बताया अपना पति
  • सर्विलांस व अन्य माध्यमों से रखी गई मियां बीवी पर नजर
  • तीन माह बाद हिस्ट्रीशीटर दिलशाद का कारनामा आया सामने
  • नूंह के युवक की हत्या कर उसे अपना रूप दिया था 

ये कहानी बिल्कुल फिल्मी जैसी है। अपने गुनाह और अदालत में चले आ रहे मुकदमों से पीछा छुटाने के लिये हिस्ट्रीशीटर दिलशाद ने अपने दोस्तों संग कुछ ऐसी प्लानिंग कर दी कि जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया। दिलशाद ने अपनी पहचान के एक मंदबुद्धि युवक की हत्या कर उसे अपना रूप दे दिया। ऐसा उसने शव के लोअर की जेब में अपनी पहचान के ऐसे कागज रख दिये जिससे लगे कि मरने वाला व्यक्ति दिलशाद है। पहचान छिपाने के लिये उसका चेहरा चाकू से गोद दिया गया था। तीन माह की अथक मेहनत के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दिलशाद को गिरफ्तार करते हुए इस अजीबोगरीब कांड का खुलासा कर दिया।

दिलशाद के साथ ही पुलिस ने मुसाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। हाफिजपुर हापुड़ निवासी दिलशाद ने मुसाहिद पुत्र इरसाद व रिहान पुत्र इस्लाम निवासीगण तोडी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई। रिहान की तलाश जारी है। जबकि प्रकरण में हकीकत में मारे गये युवक का नाम आकाश प्रजापति निवासी नूह हरियाणा है।

(विस्तार से देखिये 👇)

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *