जयंत चौधरी के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसिडिंग पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई,राहत
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने ग्रेटर नोएडा की अदालत में शुरू हुई उस क्रिमिनल प्रोसीडिंग पर रोक लगा दी जिसमें जयंत चौधरी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई थी। कोर्ट ने अगले आदेश तक सुनवाई पर रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। योगी सरकार को इसके लिये चार सप्ताह का समय दिया गया है। अगली सुनवाई बीस फरवरी को होगी।
दरअसल,यह मामला कोरोना काल के दौरान रोड शो करने से जुड़ा है। ग्रेटर नोएडा में पिछले साल दर्ज एफआईआर के खिलाफ जयंत चौधरी ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जयंत ने पुलिस की चार्जशीट को भी चुनौती दी थी। जयंत चौधरी के अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट पर ग्रेटर नोएडा की कोर्ट ने अब संज्ञान लिया है।
बता दें कि जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर यूपी में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मामला दर्ज हुआ था। एफआईआर में अखिलेश यादव के साथ राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी समेत 14 लोग नामजद बनाए गए थे। आरोप है कि अखिलेश यादव व जयंत चौधरी तीस फरवरी 2022 की रात करीब 11:30 बजे रथ पर सवार होकर बाहर निकले। कोरोना काल में रास दस बजे के बाद इस तरह के आयोजन पर पाबंदी थी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/