हेविन खान:पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही कप्तान साहब से लगाई न्याय की गुहार
- पुरानी रंजीश रखने वालो ने किया हेविन खान के घर पर हमला
- समरीन के साथ ग्राम के ही विजेंद्र पुत्र शोधन सैनी ने की छेड़छाड़
- प्रार्थी ने पुलिस को फ़ोन किया तो पुलिस खुद उसे ही ले गयी थाने
- पुलिस ने पीड़ित से तहरीर नहीं ली,उल्टा उस पर ही मुकदमा कर दिया
- पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है
दरअसल मामला मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के ग्राम नगला शेकु का है। यहां पर युवक ने समरीन के साथ ग्राम के ही विजेंद्र पुत्र शोधन सैनी ने छेड़छाड़ की थी । जिस में वह जेल भी गया था। तब से सैनी समाज के लोग युवती के परिवार से रंजिश करने लगे और बार बार पार्थी व उसके परिवार को मुकद्मा वापस लेने की धामकी दी जा रही है। और दिनाक 4.10 को रात के करीब 9.15 बजे सैनी समाज के लोग हत्यारों से लैस होकर युवतियों के घर पहंचे। जहां पर युवती के परिवार वालो के साथ मारपीट की जिस से पीड़ित परिवार की महिला पूरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुरी घटना की जानकारी प्रार्थी ने 112 पर कॉल कर दी तो पुलिस ने उल्टा प्रार्थी लड़के को थाने उठकर ले आई और अभी तक नहीं छोड़ा है । अब प्रर्थी न्याय की गुजर लगा रहा है।