केदारनाथ, गरूण चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत , सामने आयी ताजा वीडियो
- केदारनाथ के पास हुआ बड़ा हादसा
- हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगों की मौत
- दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन प्राइवेट कंपनी का था
- 4 श्रद्धालुओं समेत पायलट की भी मौत
केदारनाथ से 2 किलोमीटर के फासले पर हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगों की मौत की खबर। जी हां इस वक्त की बड़ी खबर हम आपको दिखा रहे हैं जो कि केदारनाथ से आ रही हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। केदारनाथ से करीब 2 किलोमीटर के फासले पर गुरुर चट्टी इलाके में यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। आर्यन प्राइवेट कंपनी का यह हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। बता दें मरने वाले 6 लोगों में 4 आम आदमी और दो पायलट बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की बड़ी वजह मौसम का अचानक खराब हो जाना हो सकता है क्योंकि जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त तेज बारिश हो रही थी? साथ ही इलाके में घना कोहरा भी छाया हुआ था। हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही कई टुकड़ों में बट गया और उसमें आग लग गई। जिसमें श्रद्धालुओं समेत पायलट की भी मौत हो गई। बता दें मामले में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। गरुड़ चट्टी के पास हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है. वहीं एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिमा ने इस हादसे के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. मौसम खराब होने के वजह से ये हादसा हुआ है. ये हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ है. रेस्क्यू में भी खराब मौसम बाधा बन रहा है.”