
शोभित विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य संगोष्ठी व जागरूकता रैली निकाली
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ ने 70 यूपी बटालियन एनसीसी मेरठ के सहयोग से एक प्रभावशाली संगोष्ठी एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाना रहा।
रैली को शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “एक स्वस्थ शरीर और सशक्त मन, किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। शोभित विश्वविद्यालय हमेशा से समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कारों के समन्वय के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”
रैली में एनसीसी कैडेट्स ने विश्वविद्यालय परिसर से लेकर आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता, खानपान, योग, नियमित व्यायाम एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि जीवनशैली में थोड़े से बदलाव से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं।
शोभित विश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. कुलदीप कुमार ने कहा कि, “केवल शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। युवा पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है।”
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, एनसीसी अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करने वाला था, बल्कि यह शोभित विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मक सहभागिता का प्रमाण भी बना।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/