
देखा है कभी…23 करोड़ का भैंसा !
- मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में मेले का शुभारंभ
- भैंसे की कदकाठी व कीमत ने सभी को चौंकाया
- 23 करोड़ रुपये बतायी गयी भैंसे की कीमत
- किसानों को जागरूक करने के लिये मेला आयोजित-शाही
- जम्मू कश्मीर के नतीजे भाजपा के प्रतिकूल-शाही
- कांग्रेस का सत्यानाथ हो गया है हरियाणा में-शाही
भैंसे की कदकाठी व कीमत देख और सुनकर आप निश्चित रूप से चौंक जायेंगे। हष्टपुष्ट इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह बात दीगर है कि इसका मालिक इन्हें बेचने के लिये तैयार नहीं हैं, भले ही कीमत कुछ भी दी जाये। मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले में आया यह भैंसा सभी के आकर्षण का केंद्र है।

कृषि मेले का शुभारंभ कृषि राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही व बलदेव सिंह द्वारा किया गया। ये मेला 18 अक्टूबर को संपन्न होगा।आइये पहले दिखाते हैं वह भैंसा जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये बतायी गयी है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/