भाजपा मेयर प्रत्याशी दौड़ में हरिकांत अहलूवालिया ने सभी को पछाड़ा
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

भाजपा मेयर प्रत्याशी दौड़ में हरिकांत अहलूवालिया ने सभी को पछाड़ा

Spread the love
144 Views
  • अंतिम पलों में घोषित किया गया हरिकांत का नाम
  • बीना वाधवा लगातार दे रही थी उम्मीदवारी को चुनौती
  • डा.तनुराज सिरोही का नाम भी दौड़ में हुआ शामिल
  • देर शाम पूर्व विधायक रवींद्र भड़ाना भी दौड़ में आये
  • अब हरिकांत की सीमा प्रधान से होगी सीधी टक्कर  

भारी उठापटक, राजनीतिक बिसात और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते भाजपा ने अंतत नगर निगम निकाय के चुनाव में अपनी दस्तक दे दी। मेरठ नगर निगम के महापौर पद के लिये भाजपा ने  को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी सपा ने महापौर पद के लिये सीमा प्रधान को चुनाव मैदान में उतारा है। सीमा प्रधान सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान ने धर्मपत्नी हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी ऋचा सिंह के रूप में अपना प्रत्याशी उतार चुकी है।

इससे पूर्व आज दिन भर महापौर के भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म रहा। पिछले कुछ समय से हरिकांत अहलूवालिया को फाइनल नामों से पहले पायदान पर बताया जा रहा था। इस पद के लिये छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा और डा तनुराज सिरोही का नाम भी तेजी से वायरल हो रहा था। बीना वाधवा छावनी परिषद व कैंट विधानसभा की राजनीति में खासी दखल रखने वाले सुनील वाधवा की धर्मपत्नी हैं जबकि डा. तनुराज सिरोही मेयर सीट ओबीसी में आने के बाद तीसरा ऐसा चेहरा रहे जिनका अभी तक प्रत्यक्ष तौर पर राजनीति से कोई लेना देना नहीं रहा है।

राजनीतिक माहौल में पिछले कुछ समय से तड़का भी लगाने की कोशिश चल रही थीं। हाल ही में हुई एक प्रेस वार्ता में सुनील वाधवा व बीना वाधवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दाखिल करने की बात कही गई वहीं डा.तनुराज सिरोही को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब व्हाट्स अप मैसेज वायरल हुए। इन मैसेज में यहां तक कहा गया कि वह टिकट पाने के लिये मोटी धनराशि लेकर लखनऊ व अपने आकाओं के पास डेरा डाले हुए हैं। इन संदेशों को भेजने वालों का रुझान साफ तौर पर हरिकांत अहलूवालिया की तरफ नजर आया।
बहुजन समाज पार्टी मेरठ महापौर पद के लिये हशमत मलिक को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। रविवार की रात खासे मंथन के बाद हरिकांत अहलूवालिया को महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।  प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी सूची के मुताबिक हरिकांत अहलूवालिया मेरठ से महापौर पद के प्रत्याशी होंगे।  इसी क्रम में अयोध्या से गिरीशपति त्रिपाठी, कानपुर से प्रमिला पांडेय, गाजियाबाद से सुनीता दयाल, अलीगढ़ से प्रशांत सिंघल, बरेली से उमेश गौतम व शाहजहापुर से अर्चना वर्मा को महापौर पद का भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। अर्चना वर्मा को सपा अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी लेकिन आज बेहद नाटकीय घटनाक्रम में अर्चना ने भाजपा का दामन थाम लिया। इसके साथ ही उन्हें भाजपा ने शाहजहांपुर से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *