हाजी याकूब कुरैशी का गैंगस्टर बेटा फिरोज भूरा गिरफ्तार
- 2019 से याकूब कुरैशी की अल फहीम मीट फैक्ट्री बंद है
-
बावजूद इसके अंदरखाने कटान व पैकेजिंग चल रही थी
-
पांच करोड़ रुपये का मीट बरामद हुआ था
-
जिस तेजी से छापा पड़ा उतनी तेजी से याकूब परिवार को मिली ढील भी
-
आठ माह बाद भी पुलिस याकूब कुरैशी को नहीं कर पाई गिरफ्तार
-
विभागीय मिलीभगत से चल रही थी अल फहीम मीट फैक्ट्री
गैंगस्टर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। आज पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे उसके बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे थाना खरखौदा लाकर बाकी फरार अभियुक्त याकूब कुरैशी व भाई इमरान कुरैशी कहां छिपे हैं इसकी जानकारी ली जा रही है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही पुलिस के हाथ बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी व उसके बेटे इमरान के गिरेबान तक पहुंच जायेंगे। याकूब, फिरोज व इमरान पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।
दरअसल, कुछ समय पूर्व पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने भारी दल बल के साथ हापुड़ रोड़ स्थित मीट फैक्ट्री पर छापा मारा था। यहां बड़े पैमाने पर मीट का कटान व पैकेजिंग हो रही थी। गंभीर बात यह है कि इस फैक्ट्री को मेरठ विकास प्राधिकरण सील कर चुका है। बावजूद इसके वहां इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा था। वहां से करीब पांच करोड़ रुपये का मीट बरामद हुआ था। इस पर पुलिस ने याकूब, इमरान, पत्नी शमजिदा, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की टीम को भी लगा दिया है। याकूब कुरैशी व उसके बेटों की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। आरोप लग रहे थे कि पुलिस आरोपियों को कोर्ट जाने का पूरा मौका दे रही है उसकी एवज में मोटी धनराशि ली गई है।