हाजी याकूब व उसके दोनों बेटे दूरदराज की जेलों में अलग अलग शिफ्ट किये गये
पचास हजार रुपये के इनामी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हो लेकिन उसके रूतबे में कोई कमी नहीं आई है। गिरफ्तारी से लेकर जेल और जेल से उसके अस्पताल भेजे जाने तक याकूब कुरैशी का पूरा ख्याल पुलिस व जेल प्रशासन रख रहा है। तमाम व्यवस्थाओं को डंके की चोट पर नचाते हुए जेल में बड़ी संख्या में मिलाई कराई जा रही है। आम तौर पर जिला कारागार में आम लोगों का मिलना इतना आसान नहीं होता लेकिन याकूब कुरैशी व उसके मिलने वालों को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाना तमाम लोगों को अखर गया। शिकायत हुई तो जांच सौंप दी गई। नतीजा सामने है कि आज याकूब कुरैशी व उसके दोनों बेटों को मेरठ से दूरदराज की जेलों में अलग अलग शिफ्ट कर दिया गया है। हां, जिन लोगों ने याकूब कुरैशी की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी उन्हें जरूर बख्श दिया गया है। ऐसे पुलिस व जेल अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना तो कम से कम यही दर्शा रहा है।
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को सोनभद्र, इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने भारी दल बल व तमाम विभागों को लेकर हापुड़ रोड अल्लीपुर स्थित याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर छापा मारा था। यह फैक्ट्री मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील कर रखी है बावजूद इसके वहां धड़ल्ले से मीट की पैकेजिंग की जा रही थी। पुलिस ने इस पर याकूब कुरैशी, उसके पुत्र इमरान व फिरोज, पत्नी संजीदा बेगम समेत 15 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक वक्त ऐसा लगा कि पुलिस किसी भी कीमत पर हाजी याकूब एंड संस को गिरफ्तार करके ही मानेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और पुलिस के तेवर एकाएक ही शांत हो गये। समझा जा सकता है कि ऐसा किस कारण हुआ होगा।
अलबत्ता इतना जरूर हुआ कि इस मामले से जुड़ी फाइलों की मोटाई लगातार बढ़ती रही। पुलिस ने फैक्ट्री से जुड़े दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन याकूब परिवार पर वह हाथ नहीं डाल पायी। अलबत्ता इतना जरूर हुआ कि हाजी याकूब की पत्नी संजीदा बेगम की जमानत हो गयी, बावजूद इसके याकूब , इमरान व फिरोज को आठ माह बाद भी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। जब लखनऊ तक यह मामला पहुंचा, शिकायतों के दौर शुरू हुए तो याकूब कुरैशी ,पत्नी व बेटों पर गैंगस्टर लगा दिया गया था।
अब पहले फिरोज व इसके बाद इमरान व याकूब कुरैशी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिये गये। गिरफ्तारी के दौरान भी पुलिस ने याकूब व इमरान की आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों कुर्सी पर आराम करते नजर आये जबकि सीओ व दरोगा खड़े होकर जी हजूरी कर रहे थे।
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/