हाजी इजलाल की फैक्ट्री में लगी आग
- 2008 में हुआ था मेरठ में तिहरा हत्याकांड
- नौगजा पीर के पास है मीट फैक्ट्री
- काफी समय से बंद पड़ी है फैक्ट्री
- सफाई के दौरान लगी आग
मेरठ में तिहरे हत्याकांड के अभियुक्त हाजी इजलाल की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में एकाएक ही आग लग गई। फैक्ट्री में अचानक धुआं उठने से वहां अफरातफरी मच गयी। नौगजा पीर के पास स्थित यह फैक्ट्री बंद पड़ी है। इजलाल के जमानत पर बाहर आने के बाद इसकी सफाई चल रही थी कि आज वहां आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
हाजी इजलाल की हापुड़ रोड स्थित नौगजा पीर के पास मीट फैक्ट्री है। एक लंबे अर्से से यह फैक्ट्री बंद पड़ी हुई थी। ऐसा हाजी इजलाल के तिहरे हत्याकांड में जेल जाने के कारण हुआ। अब जमानत पर बाहर आने के बाद फैक्ट्री में सफाई कार्य चल रहा है। गुरूवार को अचानक ही फैक्ट्री के भीतर आग लग गई।
आग की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की तीन गाडि़यों ने वहां पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। आग से भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बता दें कि मेरठ में 23 मई 2008 को कोतवाली के गुदड़ी बाजार में तिहरे हत्याकांड से शहर भर में हड़कंप मच गया था। हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाजी इजलाल को जमानत मिल गई। वहीं इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया था। हाजी इजलाल दोबारा मीट फैक्ट्री खोलने के प्रयास में है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ