होटल क्रोम पर जीएसटी का छापा, बिलों में धांधली की शिकायत
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

होटल क्रोम पर जीएसटी का छापा, बिलों में धांधली की शिकायत

109 Views

 

मेरठ दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम पर जीएसटी टीम ने शुक्रवार शाम को छापा मारा। जीएसटी चोरी की शिकायत पर ये छापेमारी की गई थी। होटल बिलों में अनियमितताओं की सूचना पर पहुंची टीम ने होटल के लैपटॉप, रजिस्टर, प्रिंटर कब्जे में लिए। बिलों और स्टॉक का मिलान किया। टीम ने काफी देर तक होटल में जांच पड़ताल जारी। रिठानी में ये होटल कारोबारी गौरव नारंग का है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने यह कहते हुए इस छापे का विरोध किया कि बाजार में वैसे ही काम नहीं हैं, दीपावली पर तो ये छापेमारी न की जाये।

दरअसल, शुक्रवार की शाम जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने होटल में छापा मारा। टीम के साथ पुलिस बल भी था। छापेमारी से युगलों में भी वहां भगदड़ मचती देखी गई। टीम ने होटल मालिक गौरव नारंग से भी पूछताछ की। टीम अपने साथ भी कुछ रिकॉर्ड लेकर गई है। जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार त्रिपाठी का कहना है कि रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है।
जीएसटी टीम के छापे की सूचना पर बड़ी संख्या में व्यापारी नेता होटल पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने की बात कहते हुए टीम का विरोध जताया। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि बिलों में गड़बड़ी की शिकायत मिली है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *