होटल क्रोम पर जीएसटी का छापा, बिलों में धांधली की शिकायत
मेरठ दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम पर जीएसटी टीम ने शुक्रवार शाम को छापा मारा। जीएसटी चोरी की शिकायत पर ये छापेमारी की गई थी। होटल बिलों में अनियमितताओं की सूचना पर पहुंची टीम ने होटल के लैपटॉप, रजिस्टर, प्रिंटर कब्जे में लिए। बिलों और स्टॉक का मिलान किया। टीम ने काफी देर तक होटल में जांच पड़ताल जारी। रिठानी में ये होटल कारोबारी गौरव नारंग का है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने यह कहते हुए इस छापे का विरोध किया कि बाजार में वैसे ही काम नहीं हैं, दीपावली पर तो ये छापेमारी न की जाये।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/