मीट कारोबारी याकूब कुरैशी का नाती गिरफ्तार, कांस्टेबल को मारी थी टक्कर
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

मीट कारोबारी याकूब कुरैशी का नाती गिरफ्तार, कांस्टेबल को मारी थी टक्कर

5,426 Views

मेरठ के मीट कारोबारी और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बाइक सवार नाती से चैकिंग के दौरान महिला कांस्टेबल से टक्कर हो गयी। इससे महिला कांस्टेबल के माथे व आंख पर  चोट लग गई। उस वक्त नाती मोहम्मद साद के साथ उसका साथी भी था। पुलिस ने याकूब कुरैशी के नाती मोहम्मद साद व साथी को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सरकारी कार्य में बाधा के साथ ही हत्या के प्रयास की भी धारा लगाई गई है।

यह घटना रविवार की रात की है। हापुड़ अड्डे के निकट पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उधर से मोहम्मद साद व उसका दोस्त भी बाइक से गुजर रहे थे। याकूब के बेटे इमरान कुरैशी ने बताया कि सामने पुलिस देख साद घबरा गया और उसने स्पीड बढा दी, इससे उसकी बाइक महिला कांस्टेबल जोहरा परवीन को जा लगी। इससे जोहरा के माथे व आंख पर चोट आई है।

पुलिस ने मोहम्मद साद व उसके दोस्त अरशद को गिरफ्तार कर सोमवार की शाम कोर्ट में पेश किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *