शोभित विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ में आज प्रेरणा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र, कुलपति प्रो. वी.के. त्यागी, प्रति कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद, विश्वविद्यालय के एडवाइजर प्रोफेसर एमएल सिंगला एवं कुलसचिव गणेश भारद्वाज द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर एवं त्रिवर्ण गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की। इन गुब्बारों ने उत्साह, एकता और नई ऊंचाइयों को छूने के संकल्प का प्रतीक बनकर आसमान में अपनी छटा बिखेरी।
इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने शानदार मार्च पास्ट किया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के छात्रों ने भाग लेते हुए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि विश्वविद्यालय के छात्र आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं, जो अत्यंत गर्व की बात है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों की अपने-अपने देशों के ध्वज के साथ भागीदारी वैश्विक एकता और सौहार्द का अद्भुत प्रतीक है। इस खेल महोत्सव में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संयुक्त सहभागिता ने मैत्री, सहयोग और समरसता की भावना को और अधिक सशक्त किया है। खेलों के माध्यम से यह आयोजन सीमाओं से परे एकजुटता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रेरणास्रोत बना है।
शानदार उद्घाटन फुटबॉल मैच—शोभित थंडर्स बनाम शोभित ब्लेज़र्स
तीन दिवसीय प्रेरणा दिवस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एक रोमांचक फुटबॉल मैच से हुआ। उद्घाटन मैच की शुरुआत कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उछालकर की गई। इस मुकाबले में टीम शोभित थंडर्स और टीम शोभित ब्लेज़र्स आमने-सामने थीं। कप्तान नासिर औवाल मुहम्मद के कुशल नेतृत्व में शोभित थंडर्स ने शानदार खेल भावना और उत्कृष्ट टीम वर्क का परिचय देते हुए 2-1 से जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों के बीच उत्साह और जोश भर दिया।
इसके अलावा, प्रतियोगिता के पहले दिन छात्रों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, हाई जंप, लॉन्ग जंप के साथ-साथ पोस्टर मेकिंग और नुक्कड़ नाटक में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासतौर पर कबड्डी के मैच में छात्रों ने अपने कौशल और दमखम का जबरदस्त प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दीवान कॉलेज और एमआईईटी की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि बैडमिंटन गर्ल्स सिंगल्स में सृष्टि चौधरी ने प्रथम स्थान, मुस्कान निशा ने द्वितीय स्थान और तनीषा सिरोही ने तृतीय स्थान हासिल किया। गर्ल्स डबल्स में सृष्टि चौधरी और तनीषा सिरोही की जोड़ी ने प्रथम स्थान, मुस्कान और ऋषिका ने द्वितीय स्थान तथा मानवी और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रेरणा दिवस की संयोजिका डॉ. दिव्या प्रकाश, राज किशोर सिंह, राजेश पांडे, जितेंद्र जादौन, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. नेहा त्यागी, डॉ. ममता बंसल, डॉ नेहा यजुर्वेदी, डॉ. विनीत विश्नोई सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/