सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की पूरी कोशिश की, अमेरिका में राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सैन क्रांसिस्को में भारतीय प्रवासियों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने उनकी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी। फिर भी उनसे कुछ नही हो सका बल्कि यात्रा का प्रभाव और बढ़ता चला गया।भारत जोड़ो यात्रा सफल इसलिये हुई क्योंकि भारत को जोड़ने का विचार हर किसी के दिल में है। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर देश को जाति व धर्म के आधार बांटने का भी आरोप लगाया है। यह सब उन्होंने उस दौरान कहा जब वह तीन शहरों की यात्रा करने अमेरिका पहुंचे। इसी कड़ी में राहुल गांधी भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगें जबकि वाॅल स्ट्रीट के अधिकारियों एंव यूनीवर्सिटि के छात्रों के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।
उन्हाने अमेरिका में अपने बयान के दौरान कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सिंतंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। इस यात्रा में 3,000 किमी से अधिक की दूरी तय की गई थी। भारत जोड़ो यात्रा ने स्नेह, प्रेम, सम्मान और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाया है। आगे कहा कि इतिहास में जाने पर पता चले कि गुरू नानक देव जी, गुरू बसवन्ना जी और गुरू नारायण जी ने देश को एक समान तरीके से एकजुट किया है।
बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के इंविटेशन पर प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी यात्रा पर जायेंगे। लेकिन उससे पहले ही राहुल गांधी ने अमेरिका में पीएम मोदी के खिलाफ यह बयान दिया है कि उन्हाने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिये हर मुमकिन कोशिश की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटा जा रहा है। मुस्लिमों पर बयान देते हुए कहा कि 1980 में जो दलितों के साथ हुआ था आज वह मुस्लिमों के साथ हो रहा है। बताते चलें राहुल गांधी की यात्रा 4 जून को न्यूयाॅर्क में जेविट्स सेंटर में एक सार्वजनिक सभा के साथ समाप्त होगी।