मेरठ में दिनदहाड़े गोपाल दी हट्टी ज्वैलर्स पर लूट
गोपाल द हट्टी ज्वैलर्स में हुई लूटपाट
ग्राहक बनाकर दो बदमाश आये भीतर
हथियारों के बल पर सभी को बनाया बंधक
डर दिखा कर सेफ चाबी से खुलवाई
मौके पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता पहुंचे
आई जी नचिकेता झा व एसएसपी रोहित सजवाण पहुंचे
बदमाश पहचान छिपाने को डीवीआर भी ले गये
मेरठ के बेगमपुल स्थित गोपाल द हट्टी ज्वैलर्स पर आज दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने लूटपाट से पूर्व मालिक व नौकरों को एक तरफ बंद कर दिया। बदमाश जाते हुए कैमरे का डीवीआर भी लूट कर ले गये। दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैँ। दिलचस्प बात यह है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने सारे रास्तों पर भारी फोर्स तैनात कर रखी है। बावजूद इसके बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गये। इस घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गयी है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ