दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या,पढ़ाई का था तनाव
उत्तर प्रदेश मेरठ

दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या,पढ़ाई का था तनाव

45 Views
  • दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या
  • खून में लथपथ मिला हर्षिता का शव
  • पढ़ाई के दबाव में आत्म हत्या की आशंका
  • जागृति विहार सेक्टर 4 की रहने वाली है

मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल की छात्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । हर्षिता ने घर में रखी अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा हर्षिता पढ़ाई की टेंशन ले रही थी। इसी से डिप्रेस्ड होकर उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने घर से छात्रा का शव बरामद कर लिया है।और फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर हत्या की जांच में जुट गई है।

16 वर्षीय हर्षिता पुत्री प्रदीप चौधरी मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 4 की रहने वाली थी। छात्रा दीवान पब्लिक स्कूल से 10वी की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि हर्षिता पढ़ाई को लेकर बहुत टेंशन में थी। तनाव में आकर उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया। मृतका के पिता प्रदीप चौधरी ट्रांसपोर्टर हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह किसी काम से नोएडा जाने के लिए घर से निकले थे। कुछ दूर पहुंचने पर उनके पास बेटी हर्षिता की मौत की खबर आती है।

मृतका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी पढ़ाई को लेकर बहुत परेशान रहती थी। उसकी प्रीबोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली थी। वह इसकी बहुत टेंशन ले रही थी। पढ़ाई के तनाव को नहीं झेल पाई और खुद को खत्म कर लिया। वहीं घटना की जानकारी लगने पर इंस्पेक्टर मेडिकल अखिलेश गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा साथ ही पिस्टल भी बरामद कर ली है।

हर्षिता घर में अंदर कमरे में अकेली थी। परिजनो को लगा कि बेटी अंदर पढ़ाई कर रही है। तभी अचानक अंदर से गोली चलने की आवाज आती है जिसके बाद परिजन तुरंत डरकर तुरंत कमरे में अंदर भागते हैं। तो कमरे में बेटी हर्षिता का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। हर्षिता ने अकेलेपन का फायदा उठाकर अपनी जान ले ली। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने जानकारी दी कि जाग्रित विहार निवासी 10वीं की छात्रा ने गोली मारकर आत्महत्या की है। ट्रांसपोर्टर प्रदीप चौधरी के यहां पिस्टल कहां से आई है?इसकी भी जांच की जारी है। परिवार के लोगों ने परीक्षा आने के चलते डिप्रेशन में छात्रा को बताया है। हालांकि पुलिस दूसरे बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

 

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *