विवादों में रहने वाले मेरठ के ऋषभ एकेडमी में परीक्षा देने गई छात्रा बदसुलूकी
- एक बार फिर विवादो में आया मेरठ का ऋषभ एकेडमी
- परीक्षा देने गई छात्रा से बदसुलूकी
- आप जिला अध्यक्ष जूही त्यागी पहुंची छात्रा की मदद के लिए
- बदसुलूकी के लिए डीआईओएस ऑफिस पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
मेरठ के ऋषभ एकेडमी में एक और विवाद खड़ा हो गया है। जहां परीक्षा देने गई कक्षा 10 की छात्रा को बाहर कर दिया गया। जिसके बाद छात्रा ने किसी राहगीर से फोन लेकर अपनी मां को फोन किया और विद्यालय में हुई सारी घटना बताई।
सारी वारदात सुनने के बाद छात्रा की मां (शैली शर्मा) CO को फोन करती हैं। और अपनी बेटी को परीक्षा कक्ष में भेजने की अपील करती है। लेकिन शैली शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक CO ने कार्रवाई से साफ इंकार कर दिया और कहा कि हम इस मामले में कुछ नही कर सकते। इसके लिए आपको डीएम से संपर्क करना होगा। डीएसओ से संपर्क किया तो उन्होंने बोला मेरे संज्ञान का मामला नहीं है इसमें में कुछ नही कर सकता।
महिला की शिकायत पर किसी भी स्तर से कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आप जिला अध्यक्ष जूही त्यागी मदद के लिए आगे आई। जूही त्यागी पीड़ित लड़की व उसकी मां के साथ डीआईओएस ऑफिस में पहुंची। सारी समस्या जो प्रकरण 2 दिन पहले ऋषभ अकैडमी के प्रबंधकों द्वारा दसवीं की छात्रा के साथ में हुआ, प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने आदि समस्या को लेकर आज डीआईओएस ऑफिस पहुंची। डीआईओएस मौके पर नहीं मिले। लेकिन उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारी से बात कराने की अपील की। मांग पर मौजूद अधिकारी ने फोन पर डीआईओएस से बात की और कार्रवाई की मांग की। बता दें ऋषभ एकेडमी हमेशा से ही विवादों के घेरे में रहा है। आखिर कब प्रशासन स्कूल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करेगा? इतना सब कुछ स्कूल में हो चुका है यहां तक कि स्कूल के प्रबंधकों प्रिंसिपल तक भी जेल जा चुकी है। मगर फिर भी उस स्कूल के ऊपर कार्रवाई नहीं होती। आए दिन यहां किसी न किसी बच्चे के साथ दुर्रव्यवहार होता रहता है।
छात्रा (स्वर्णिम )से मिली जानकारी के मुताबिक एडमिट कार्ड ने होने पर कक्षा से बाहर निकाला गया है। साथ ही तीन साल की फीस जमा न होने का मामला भी सामने आया है। विद्यालय से बाहर करने पर जब छात्रा परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करती है तो 3–4 अध्यापक उसके साथ खींचतान कर बदसुलूकी करते हैं। इस दौरान पास के मंदिर के एक पुजारी ने स्वर्णिम की मदद की।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/