वर्धमान एकेडमी की छात्रा ने जीता कांस्य पदक
वर्धमान एकेडमी की छात्रा गौरी ने किया निशानेबाजी में सुंदर प्रदर्शन
स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन
वर्धमान एकेडमी कक्षा 8 की छात्रा ने जीता कांस्य पदक
वर्धमान एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा गौरी ने प्राप्त किया कांस्य पदक। दरअसल, मेरठ के दिल्ली पब्लिक स्कूल में 4 दिवसीय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अंतर्विद्यालय स्पोर्ट्स एंड गेम्स प्रतियोगिता 2022–23 का आयोजन किया गया। आयोजित की गई इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नॉर्थ जोन के विद्यालयों से अनेकों विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में वर्धमान एकेडमी की छात्रा गौरी ने भी भाग लिया और अपना कुशल प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरे स्थान पर आकर कांस्य पदक प्राप्त किया। गौरी ने ये कांस्य पदक जीतकर वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड का गौरव भी बढ़ाया। गौरी वर्धमान एकेडमी में कक्षा 8 की छात्रा है जो कि खेलों में विशेष रुचि रखती है। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली चौधरी ने गौरी को इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव अतुल कुमार जैन ने छात्रा को इसी तरह निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। वहीं विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए गौरी की प्रशंसा भी की। बता दें इस प्रतियोगित में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निशानेबाजों को सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित कर लिया गया है।