गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर हिरासत से फरार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित था अभिषेक ठाकुर
- मेडिकल के लिये लाया गया था जिला अस्पताल
- बाथरूम का बहाना बनाकर अभिषेक फरार
- काफी समय तक घटना को छिपाये रखा सिपाहियों ने
- कांस्टेबल जगमोहन व श्रीपाल के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ जिला अस्पताल मेडिकल कराने आयी पुलिस की हिरासत से गैंगस्टर का आरोपी अभियुक्त बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया। कैदी अभिषेक के फरार होने की सूचना को काफी देर तक पुलिस अफसरों से छिपाया गया। बाद में इसका खुलासा हुआ तो विभाग में हड़ंकप मच गया। भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी निवासी अभिषेक पुत्र गिरीश को उसके साथी लविंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। संपूर्ण मामले में लापरवाही पाते हुए कांस्टेबिल जगमोहन व होमगार्ड श्रीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभिषेक की तलाश की जा रही है।