गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर हिरासत से फरार
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

गैंगस्टर अभिषेक ठाकुर हिरासत से फरार

Spread the love
171 Views
  • गैंगस्टर एक्ट में वांछित था अभिषेक ठाकुर
  • मेडिकल के लिये लाया गया था जिला अस्पताल
  • बाथरूम का बहाना बनाकर अभिषेक फरार
  • काफी समय तक घटना को छिपाये रखा सिपाहियों ने
  • कांस्टेबल जगमोहन व श्रीपाल के खिलाफ केस दर्ज 

मेरठ जिला अस्पताल मेडिकल कराने आयी पुलिस की हिरासत से गैंगस्टर का आरोपी अभियुक्त बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फरार हो गया। कैदी अभिषेक के फरार होने की सूचना को काफी देर तक पुलिस अफसरों से छिपाया गया। बाद में इसका खुलासा हुआ तो विभाग में हड़ंकप मच गया। भगवतपुरा थाना ब्रह्मपुरी निवासी अभिषेक पुत्र गिरीश को उसके साथी लविंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था। संपूर्ण मामले में लापरवाही पाते हुए कांस्टेबिल जगमोहन व होमगार्ड श्रीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अभिषेक की तलाश की जा रही है।

दरअसल, पुलिस के मुताबिक वांछित अभिषेक व लविंद्र को शाप्रिक्स चौराहे से ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। इन्हें बीते दिवस जिला अस्पताल मेडिकल कराने के लिये लाया गया था। यहां से अभिषेक मौका पाकर फरार हो गया।

1 Comment

  • Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *