मेरठ के नर्सिंग होम में गैंग रेप,नर्सिंग होम संचालक के अलावा हिस्ट्रीशीटर पर भी लगे आरोप
BREAKING मुख्य ख़बर मेरठ

मेरठ के नर्सिंग होम में गैंग रेप,नर्सिंग होम संचालक के अलावा हिस्ट्रीशीटर पर भी लगे आरोप

198 Views
  • जागृति विहार की युवती ने लगाये नर्सिंग होम संचालक व अन्य पर आरोप
  • नौकरी का झांसा देकर दिल्ली से बुलाया गया युवती को
  • युवती को नर्सिंग होम में जबरन ले जाने का सीसीटीवी फुटेज
  • युवती ने लगाया संचालक व गौ रक्षा महासंघ के अध्यक्ष पर आरोप
  • संचालक ने बताया हिस्ट्रीशीटर अमित मिरंडा की साजिश
  • एक अन्य युवती ने लगाया अमित मिरंडा पर रेप का आरोप
  • पैर में गोली लग चुकी है अमित मिरंडा के, कई केस दर्ज 

सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती में आयी युवती को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली से बुलाकर मेरठ के एक नर्सिंग होम में सामूहिक रेप करने का मामला सामने आया है। तीन दिन तक युवती को जबरन बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान उसके साथ रेप किया गया। पुलिस आफिस में दिये गये शिकायती में युवती ने आरोप  लगाया गया है कि आरोपियों में शामिल मयंक त्यागी खुद को भाजपा गौ सेवा महासंघ का अध्यक्ष बताता है। आरोप यह भी है कि इन युवकों ने उसकी वीडियो भी बनायी है जिसका डर दिखाकर पुलिस में नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

युवती द्वारा शिकायती पत्र के साथ दी गई सीसीटीवी में उसे जबरन ले जाने का प्रयास करते हुए एक युवक भी नजर आ रहा है। इस वीडियो में एनआईसीयू और ओटी काम्पलेक्स भी लिखा दिख रहा है।  युवती के मुताबिक इसी नर्सिंग होम में उसे जबरन ले जाया गया है।  युवती ने पुलिस कप्तान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस युवती ने अपना हाल पता जागृति विहार लिखा है। उधर, एम एस ग्लोबल के संचालक मोहित शर्मा का कहना है कि यह अमित मिरंडा गैंग का कारनामा है। लड़कियों के सहारे वह पैसे की मांग करता है, एक सप्ताह पूर्व ही उसने पांच लाख रुपये की मांग उनके सामने रखी थी। मांग पूरी न होने पर इस तरह के षडयंत्र वह रचता रहता है। पुलिस में पहले भी इस आशय की शिकायतें दर्ज हैं।

इस बीच, इस सारे घटनाक्रम में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब थोड़ी देर बाद ही इंदिरापुरम,मुबारिकपुर थाना भावनपुर की एक युवती ने पुलिस आफिस पहुंचकर यह आरोप लगाते हुए सनसनी मचा दी कि अमित मिरंडा ने चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित अपने तेजस होटल में उससे रेप किया और वीडियो बना ली। वीडियो डिलीट करने की एवज में उससे डेढ़  लाख रुपये मांगे गये। बकौल इस युवती मिरंडा पर हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 15 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज है।
इस खबर को विस्तार से देखने के लिये नीचे दिये लिंक को दबायें 👇
follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *