मेरठ नौचंदी के छाले भटूरे खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोश
- नौचंदी मे छोले भटूरे खाने से 4 लोग बेहोश
- श्याम नगर निवासी इरफान का परिवार बेहोश
- जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
- डाक्टर्स के मुताबिक फूड पाॅइजनिंग से हुए बेहोश
मेरठ के नौचंदी मेले मे छोले भटूरे खाने से एक ही परिवार के चार सदस्य अस्पताल पहुंच गये। बताया जा रहा है कि मेले मे परिवार को लेकर पहुंचे इरफान की पत्नी सहित 3 बच्चों ने छोले भटूरे खाये और वे खाने के तुरंत बाद ही बेहोश हो गये। जिसके बाद आनन फानन में उन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर्स का कहना है कि इन लोगों को फूड पाॅइजनिंग हुई है।
दरअसल, श्याम नगर निवासी इरफान अपनी पत्नी और 3 बच्चों सहित नौचंदी मैले में गये थे। जहां उन्होने एक स्ट्रीट शाॅप से छोले भटूरे खरीदकर पत्नी इमराना व तीनों बच्चों कैफ, साहिबा और तैयबा को खिलाये। भटूरे खाते ही चारों सदस्य बेहोश होने लगे, और देखते ही देखते चारों एक एक करके बेहोश हो गये। ये सारा नजारा देख मौके पर लोगों का जमावड़ा इक्ट्टा हो गया। लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी।
जानकारी पर पहुंची नौचंदी थाना पुलिस ने मामले का पता किया। वहीं मेले में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने बीमारों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चारों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। बीमारों का इलाज चल रहा है डाक्टर्स के मुताबिक फूड पाॅइजनिंग के चलते चारों की ये हालत हुई है।