पूर्व पार्षद के भाई ने दो युवकों को मुर्गा बनाकर पीटा
120 Views
-
दीपावली पर पत्रकार बनकर वसूली करना पड़ा भारी
-
खुद को पत्रकार बता रहे थे दोनों युवक
-
पूर्व पार्षद किरनपाल सिंह का भाई है मनोज उर्फ पप्पू
-
दोनों युवक कौन थे, पुलिस अभी उनका सुराग लगा रही
-
मनोज का आरोप-पत्रकार बता कर उगाही कर रहे थे दोनों युवक
पत्रकार बनकर दीपावली की वसूली करना दो युवकों को मेरठ के अब्दुल्लापुर में भारी पड़ गया। पूर्व पार्षद के भाई ने दोनों युवकों की न सिर्फ पिटाई की बल्कि दोनों को मुर्गा बनाते हुए नसीहत भी दे डाली। इस आशय का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। मामला एसएसपी के संज्ञान तक पहुंचा तो पूर्व पार्षद किरनपाल सिंह के भाई मनोज उर्फ पप्पू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। ये दोनों युवक कौन थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।