अतीक को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से भी राहत
राजनीतिज्ञ का लबादा ओढ़ चुके माफिया अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने भी झटका दे दिया है। दरअसल, वकील ने अतीक को यूपी न ले जाये जाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उनका तर्क था कि यूपी में अतीक की जान को खतरा है और पुलिस अतीक का एनकाउंटर कर सकती है।
कानूनी प्रक्रिया के बीच बीते दिवस यूपी एसटीएफ की एक टीम अतीक अहमद को अहमदाबाद साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच गई थी। उसे नैनी जेल में रखा गया है। साबरमती जेल से बाहर आने पर अतीक ने कहा था कि कोर्ट के नाम पर यूपी पुलिस उसे मारना चाह रही है। उसने विकास दूबे की तर्ज पर अपना एनकाउंटर करने की भी आशंका जताई थी। आज उमेशपाल अपहरण कांड में उसे MLA/MP कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान उसकी याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उसको यूपी लाया जा चुका है लिहाजा उनके पास इस मामले में सुनने को कुछ नहीं बचा है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/
1 Comment
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.