2000 के पचास फीसदी नोट वापस बैंकों में पहुंचे-आरबीआई
BREAKING

2000 के पचास फीसदी नोट वापस बैंकों में पहुंचे-आरबीआई

Spread the love
154 Views

दो हजार के नोट चलन से  बाहर करने की घोषणा के बाद अब तक करीब पचास फीसदी नोट बैंकों में जमा हो गये हैं। कुल 3.62 लाख करोड़ के 2000 के नोट 31 मार्च 2023 तक चलन में थे उनमें से 1.80 लाख करोड़ के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आरबीआई का कहना है कि एक हजार के नोट फिर से लाने और पांच सौ के नोट वापस लेने का फिलहाल कोई इरादा नहीं हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि  दो हजार के कुल 3.62 लाख करोड़ के नोट 31 मार्च 2023 तक चलन में थे। इनमें से 1.80 लाख करोड़ के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। आने वाले समय में दो हजार के 85 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में जमा जबकि बाकी नोट एक्सचेंज के जरिए वापस आ जाएंगे।

दरअसल, आरबीआई ने 19 मई को दो हजार रुपये को बैंकों में जमा करने के निर्देश दिये थे। इसके लिये 30 सितम्बर तक की छूट नागरिकों को दी गई है। दो हजार के इन नोटों को 23 मई से बदले की तिथि दी गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरबीआई 500 रुपये के नोटों को वापस लेने या 1000 रुपये के नोटों को फिर से पेश करने के बारे में नहीं सोच रहा है। लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की भी उन्होंने सलाह दी।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *