एटा के निकट ट्रैक्टर ट्राली तालाब में गिरने से पंद्रह लोगों की मौत
एटा के गांव कसा पूर्वी से गंगा स्नान के लिये जा रही ट्रैक्टर ट्राली बंदायू हाईवे स्थित एक तालाब में समा गयी। इस हादसे में पंद्रह लोगों की डूब कर मौत हो गई है। इसके अलावा कई अन्य ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
दरअसल, एटा के जैथरा थाना क्षेत्र कसा पूर्वी गांव से सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर से कादरगंज गंगा घाट पर स्नान के लिए निकले थे। ट्रैक्टर-ट्राली में महिलाओं के साथ-साथ कई बच्चे भी थे। करीब 11 बजे दरयाबगंज के नजदीक हाईवे पर अचानक ट्रैक्टर की कपलिंग टूट गई। इससे वह अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसा।
यूपी के कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तलाब में गिरने से 15 लोगों की मौत। #dmkasganj, #CMYogi pic.twitter.com/aaaxOmZRZg
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) February 24, 2024