किसानों ने आज मार्च के लिये ट्रैक्टर संभाला, पुलिस ने डंडा और शील्ड
BREAKING उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर

किसानों ने आज मार्च के लिये ट्रैक्टर संभाला, पुलिस ने डंडा और शील्ड

254 Views

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के जिलों से किसान सड़कों पर निकल आये है। मेरठ में दिल्ली हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े हो चुके हैं। सभी जगह पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिये व्यापक इंतजाम किये हैं। जगह जगह बैरीकेडिंग के साथ किसानों का रास्ता ब्लाक कर दिया गया है। हाईवे पर चलने की भी किसानों के ट्रैक्टरों को इजाजत नहीं दी गई है। आज आमजन के लिये दिल्ली जाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं। गाजीपुर बार्डर पर सुबह से ही वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।  भारतीय किसान यूनियन ने जगह जगह  वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के पुतले भी फूंकने का भी आह्वान किया है।

किसानों को रोकने के लिये धारा 144 लागू कर दी गई है। चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के साथ ही धारा-144 के बोर्ड लगा दिए गए हैं। यहां भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद आ रहे हे हैं। वह मुजफ्फरनगर, मेरठ और फिर गाजियाबाद पहुंचेंगे।

उधर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च को तैयार हैं।  कई जगह पर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। चिल्ला बॉर्डर पर CRPF और दिल्ली-नोएडा पुलिस तैनात हैं। दिल्ली से लगने वाले चिल्ला बॉर्डर, DND बॉर्डर व कालंदी कुंज बॉर्डर पर धारा-144 का बैनर भी लगा दिया गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार सुबह से लंबा जाम लगना शुरू हो गया है। वजह ये है कि आज ट्रैक्टर मार्च के चलते दिल्ली और UP पुलिस ने दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। आधे रास्ते में बैरिकेड्स खड़े कर दिए हैं। इस वजह से वाहनों की स्पीड थम गई है। करीब 1Km लंबा जाम लगा हुआ है।

गाजीपुर पर जाम। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
गाजीपुर पर जाम। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के पास के गांवों के किसान इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे। इस दौरान जगह-जगह वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के पुतले भी फूंके जाएंगे। टिकैत ने यह भी कहा है कि हाईवे के किनारे पर दिल्ली की दिशा में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। जबकि राहगीरों की परेशानी को देखते हुए दूसरी तरफ का हाईवे जनता के लिये खुला रहेगा।  ट्रैक्टर श्रृंखला का यह संदेश होगा कि यदि सरकार, किसान और कृषि विरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है तो दिल्ली अब दूर नहीं है। सिर्फ एक कॉल की दूरी पर है। हम भारत सरकार को चेता रहे हैं कि कृषि और किसान के हित में देश को विश्व व्यापार संगठन से बाहर ही रखा जाए।”

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *