आक्रोश में किसान , मुआवजे की मांग , DM कार्यालय पर प्रदर्शन
- बारिश से हुआ किसानों की फसलों को भारी नुकसान
- किसानों ने की मुआवजे की मांग
- सड़ने की कगार पर पहुंची किसानों की फसलें
- DM कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन , DM को सौंपा ज्ञापन
पिछले दिनों भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसको लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की है। आज मुआवजे की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को तो नुकसान हुआ ही है साथ ही गरीबों के कच्चे घर भी धराशाई हो गए। बता दें पिछले दिनों तेज हवा के साथ भारी बारिश होने से किसानों के खेतों में पकी बाजरा, ज्वार, धान , तिल और उर्द की फसलों में पानी भरने के कारण फैसले सड़ने की कगार पर पहुंच गई हैं जिसको लेकर किसानों ने मुआवजे की मांग की है।